संवाददाता घाटमपुर।बिधनू थाना क्षेत्र काकोरी गांव निवासी सर्वेश मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। घर में पत्नी ज्योति अपने डेढ़ वर्षीय बेटी लक्ष्मी के साथ घर पर थी। सर्वेश ने बताया कि शुक्रवार शाम उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी लक्ष्मी घर पर खेल रही थी, खेलते समय बेटी के ऊपर घर में खड़ी कटिया मशीन गिर गई। जिससे बेटी कटिया मशीन में दब गई मासूम की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने मासूम को कटिया मशीन में दबा देख आनन फानन बाहर निकालकर एंबुलेंस से बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत के से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि परिजनो ने सूचना नहीं दी है। अगर सूचना मिलती है,तो मासूम के शव को पी एम के लिए भेजा जाएगा।