पत्नी के वियोग में युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

0
95
Oplus_131072

उन्नाव।पत्नी मायके से नहीं आई तो पति ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। कमरे में युवक का शव लटकता देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कला निवासी सुभाष 30 वर्ष पुत्र भग्गा बीते गुरुवार को खाना खाने के बाद घर के अंदर स्थित अपने कमरे में सोने चला गया। आज़ सुबह परिजनों ने सुभाष का शव कमरे की छत में लगी कुंडी से दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूलता पाया। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए और छोटी बहन कलावती दहाड़े मारकर कर रोने लगी। परिजनों के बताने पर दोनों आंखों से अंधी मां भगवान देवी तो पुत्र शोक में बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंची बेहटा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा। परिजनों ने घटना की सूचना चंडीगढ़ में मजदूरी कर रहे मृतक के बड़े भाई राजू और उसकी पत्नी को भी दे दी है। राजू चंडीगढ़ से चल चुका है।

बताते हैं कि मृतक सुभाष की शादी करीब 3 वर्ष पहले थाना आसीवन अंतर्गत ग्राम रैयामऊ निवासिनी रोशनी के साथ हुई थी। पत्नी रोशनी करीब चार माह से मायके में रह रही है। इस दौरान सुभाष कई बार अपनी पत्नी को बिदा कराने ससुराल गया। किंतु रोशनी पति के साथ चलने को तैयार नहीं हुई। जिससे वह गुमसुम रहने लगा था। परिजनों के अनुसार सुभाष ने पत्नी के ग़म में ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here