सरसौल कानपुर। प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विकास खंड सरसौल क्षेत्र अंतर्गत बृजलाल वर्मा मेमोरियल महाविद्यालय रेलवे स्टेशन सरसौल में गुरुवार को सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्ट फोन वितरण समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षा समित के पूर्व अध्यक्ष सत्यार्थ विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व संसाधनो के अभाव के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सरकार की यह स्मार्ट फोन वितरण की महत्वपूर्ण योजना से छात्रों को लाभ मिलेगा बशर्ते फोन का प्रयोग शैक्षिक गतिविधियों के लिए सद्पयोग करें।
बी एस सी द्वितीय वर्ष के अंतिम सेमेस्टर के 2 सौ 61 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं से कहा की स्मार्ट फोन का पढ़ाई के लिए सदुपयोग करें।उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना की पूर्ण जानकारी व स्मार्टफोन के द्वारा छात्र-छात्राओं को मिलने वाले लाभ से अवगत कराया और साथ ही फोन के दुरुपयोग से बचने के बारे में अवगत कराया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि , प्राचार्या व प्रबंधक द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत हुई। प्रबंधक सतीश वर्मा ने अतिथियों का अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।प्राचार्य उमारानी मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन चुक्कू सिंह ने किया।
महाविद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार अवस्थी,प्रिया कनौजिया,मनीष कुमार,शैलेंद्र सिंह,अर्जुन कुशवाहा, श्वेता सिंह ,सुप्रीत पटेल,विशाल कुमारआदि मौजूद रहे।