टायर फटने से अनियंत्रित हुई ईकोस्पोर्ट कार, फ्लाईओवर से सीधे नीचे हाईवे पर गिरी, दो दोस्तों की मौत, बैंक मैनेजर गंभीर

0
99

कानपुर। नौबस्ता फ्लाईओवर पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सोमवार दोपहर एनएच-19 फ्लाई ओवर ब्रिज पर ईकोस्पोर्ट कार जा रही थी। अचानक कार का टायर फट गया, जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार हवा में उछलकर लगभग 35 फिट नीचे हाईवे पर जाकर गिरी। कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। उर्सला अस्पताल परिसर निवासी शिवाजीत वर्मा (27) फाइनेंस और अलमीरा का काम करते थे। परिवार में मां मंशा देवी और चार बहनें रोशनी, शिवानी, शीतल और शालिनी हैं। मृतक के चचेरे भाई शुभम ने बताया कि शिवाजीत सोमवार दोपहर घर से बालाजी मंदिर जाने की बात बोलकर कार से निकले थे। उनके साथ चकेरी श्यामनगर निवासी फाइनेंस का ही काम करने वाले दोस्त चंदन रघुवंशी (38) और आवास विकास निवासी आईआईटी कैंपस स्थित एसबीआई के प्रबंधक रणविजय भी थे। कार शिवाजीत चला रहे थे।

ये लोग नौबस्ता चौराहे पर बनी उस्मानपुर चौकी के पास रैंप पर चढ़े थे कि डंपर ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार रेलिंग तोड़कर सीधे फ्लाईओवर से नीचे आ गिरी। पीछे की सीट में बैठे चंदन रघुवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवाजीत को हैलट अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रणविजय का नौबस्ता के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here