यूपी।के फतेहपुर जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद बाइक ट्रक में फंसकर 20 मीटर तक घिसटती चली गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी 73 वर्षीय अश्वनी अवस्थी अपनी पत्नी मनोरमा अवस्थी (70) के साथ सदर कोतवाली के फतेहपुर शहर के मोहल्ला कलेक्टर गंज के रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दंपति जैसे ही बांदा-टांडा हाईवे पर स्थित राधा नगर थाने के पास चौराहे पर पहुंचे। तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ओवरलोड मोरंग लदे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दंपति बीच सड़क पर गिरे और ट्रक के पहिए की चपेट में आ गए। घटना में मौके पर ही अश्विनी की कुचलकर मौत हो गई। वहीं जीवित होने की आशंका पर मनोरमा को आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां मौजूद डॉक्टर ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसा करने के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकला। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक में करीब 20 मीटर तक बाइक फंसकर घिसटती चली गई। जिससे बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुँची राधा नगर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर पहुंचे परिजनों में शवों को देखकर कोहराम मच गया। थाना प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार चालक की तलाश की जा रही है।