हरिनाम संकीर्तन,दिव्य होली का आयोजित हुआ उत्सव

0
47

हरिशंकर शर्मा कानपुर। केशव मधुवन सेवा समिति केशव नगर ने आज तेरहवें हरी नाम संकीर्तन एवम दिव्य होली उत्सव* का आयोजन केशव मधुवन वाटिका केशव नगर श्री जयराम दुबे की अध्यक्षता मे आयोजित किया। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सत्यदेव पचौरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक महेश त्रिवेदी, अरूण पाठक एम एल सी, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक के एच गुप्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय संकीर्तन मंडल के प्रमुख सुशील अग्रवाल द्वारा महामंत्र एवम मुख्य अतिथि सत्यदेव पचौरी द्वारा भक्तों पर पुष्प की वर्षा के साथ हुआ। भक्तों ने *बृज में चलो श्याम मची होरी बृज में चलो , होरी खेलै चारो भैया ,*आज बिरज में होली रे रसिया* *खेलय मसाने में होरी दिगंबर खेलय मसाने में होरी* *मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग* आदि होली गीत गा कर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।सभी भक्तलोग अपने अपने स्थानों पर झूमते व मस्ती में नाचते रहे । समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि यह समिति का तेरहवां होली उत्सव है। होली उत्सव में प्रमुख रूप से भूपेश अवस्थी, संत प्रतिमा प्रेम,आरती विजय गौतम,अवधेश त्रिपाठी, कौशल किशोर दीक्षित,श्याम बिहारी शर्मा, वी के दीक्षित, पी के त्रिपाठी,श्री राम उत्तम, बी के बाजपेई, चंद्र भूषण मिश्र, राज कुमार शर्मा, राजेश्वरी दुबे, श्वेता, जया, पूनम कुमार, जया त्रिपाठी, नीलम सिंह, कृष्ण मुरारी शुक्ला,बेबी त्रिवेदी, जयंती बाजपेई, मोहानी बाजपेई, सीमा शुक्ला,विजय लक्ष्मी, आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here