सरसौल,कानपुर। के0 आई0 टी0 इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रूमा में शनिवार तीन दिवसीय टेक्नो कल्चरल फेस्ट इनजीनियस 2024 का समापन हुआ फेस्ट के अंतिम दिन मशहूर सिंगर सलमान अली (विजेता 10th सीजन इंडियन आइडल) ने गानों की धुन पर छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया संस्थान में पूरे दिन और रात छात्रों ने रोबो रेस, फैशन शो, पोस्टर प्रेजेंटेशन, कॉस्मेटोलॉजी, टग ऑफ वॉर, सोलो सिंगिंग और डुएट सिंगिंग समेत कई प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया इन प्रतियोगिताओं में के0 आई0 टी0 समेत कानपुर के कई कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया।
तकनीकी कल्चरल फार्मा एंड लिटरेरी के विजेता और उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र के साथ साथ एक लाख से अधिक रुपए की राशि से सम्मानित किया गया पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों में उत्साह का माहौल रहा उत्सव इनजीनियस – 24 कानपुर प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर द्वारा 28से30 मार्च को आयोजित वार्षिक तकनीकी सांस्कृतिक उत्सव एवं वार्षिक तकनीकी सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा।
वही इनजीनियस नवोदित टेक्नोक्रेट के लिए महान मंच प्रदान करता है इस महोत्सव में छात्रों के तकनीकी सांस्कृतिक कला फार्मा और साहित्य स्वभाव को ऊंचा उठाने और परखने के लिए गतिविधियों का भरपूर समावेश किया गया।
इवेंट विजेता एरोन प्रिंस मैसी, अभिषेक एवं दौड़ अखिल आयुष द्विवेदी श्वेता और आदित्य, बीट बस्टर्स, टीम वंश, टीम हिमांशु कनौजिया देव खत्री, टीम आदित्य, टीम सदुद्दीन, प्रिंस श्रीवास्तव सारांश सिंह, देव शर्मा, द बडिंग ट्रेड्स, सुरमोही ब्रदर्स, आशीष कुमार (बी फार्मा चतुर्थ वर्ष) कृष्ण एंड टीम (बीटेक एमई प्रथम वर्ष) कीर्ति पांडे कीर्ति पांडे आयुषी यादव अजीत सिंह विशाल सिंह कृष्ण गोयल, शादाब अविरल श्रीवास्तव कृतिका कुमारी अंकित गुप्ता कपिल यादव शशांक मणि आदर्श, शादाब अहमद, यजुर गुप्ता, फलक नाज, हर्ष अग्निहोत्री सादुद्दीन, नीलाक्षी साहू आस्था पांडे और देवासी राजपूत नीलाक्षी साहू, प्रीति और निशि गोपाल और निशांत,प्रीति,
नीलाक्षी और कशिश, दीक्षिता खुशनुमा बीएफड और बीफैड तृतीय वर्ष कि छात्राओ ने रंगोली बनाया वही मुखौटा प्रीति और निशी ने बनाकर प्रदर्शित किया।
इस कार्यक्रम पर प्रबंधनतंत्र पी.के. जैन, विपुल जैन,अतुल कुमार अग्रवाल, कुमार अक्षय, अशोक अग्रवाल एवं कार्यक्रम के अतिथि अनिल वर्मा, कुसुम अग्रवाल,किरण अग्रवाल, मिस प्रतीक्षा और संजय तिवारी के साथ निदेशक के0 आई0 टी0 डॉ0 ब्रजेश वार्ष्णेय, निदेशक फार्मेसी डॉ0 प्रशांत कटियार, डीन एडमिनिस्ट्रेशन डॉ0 आर.के.पांडेय, डीन प्लेसमेंट एंड कॉर्पोरेट रिलेशनशिप निधि कपूर, डीन एकेडमिक्स डॉ0 नीरज मिश्रा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ0 रितु कुमारी सिंह, संस्थान मीडिया प्रभारी दीप कुमार श्रीवास्तव आदि कार्यक्रम में मौजूद रहें।
देखे वीडियो।