गैर इरादतन हत्या के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद

0
53

बिन्दकी/फतेहपुर, 30 मार्च थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत जोगापुर गांव में तीन दिन पहले एक परिवारिक कार्यक्रम के दौरान बुजुर्ग की मारपीट से हुई मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिस प्रकरण में स्थनीय पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर रमाशंकर सरोज ने बताया कि जोगापुर गांव में खानेपीने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के दौरान सरयू प्रसाद पुत्र दुलारे 60वर्षीय की चोट लगने के कारण इलाज़ के दौरान मृत्यु हो गई थी, वही दूसरी ओर से रंजीत को भी चोट आई थी। सूचना पर रंजीत पुत्र केशरी, इंद्रजीत पुत्र केशरी, मनीष पुत्र रंजीत व विकास पुत्र बदलू , अजय पुत्र बदलू समस्त निवासी जोगापुर के ऊपर अभियोग दर्ज किया गया था। जिसमें रंजीत व इंद्रजीत को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त खून से सनी बांस की लाठी, एक टूटी बल्ली व एक बांस की फनटी की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनीश कुमार सिंह, का0 जितेंद्र व का0 रोहित कुमार रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here