जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं,कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गयी

0
54

उन्नाव।कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गयी।इस दौरान जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान (01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक), जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशाओं के भुगतान, नियमित टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण, मलेरिया उन्मूलन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, सीएचसी/पीएचसी/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर डाॅक्टर/ सीएचओ की उपलब्धता, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम, वीएचएनडी सेशन पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम जनपद में दृढ़ता के साथ संचालित किये जायें, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुॅच सके। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर संस्थागत प्रसव पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जनपद में कार्यरत आशा बहुओं के भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने कहा कि काम करने के बावजूद भी आशा बहुओं को औसत भुगतान 6125/-से काफी कम किया जा रहा है, जो अधिकारियों की शोषक प्रवृत्ति को दर्शाता है, इसको लेकर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि किसी भी फील्ड लेवल वर्कर का शोषण करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नही जायेगा। टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी गर्भवती महिला एवं पात्र बच्चे नियमित टीकाकरण से वंचित नही रहने चाहिए। उन्होने सीएमओ सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक चिकित्सा केन्द्र पर आवश्यक दवाओं एवं डाॅक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराए और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने का प्रयास करे ताकि जिला अस्पताल तक लोगों को कम से कम आना पडे़।

डीएम ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में इस योजना से आच्छादित सभी परिवारों तथा लाभार्थियों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब अलग से किसी आईडी की आवश्यकता नहीं है, बल्कि कोई भी पात्र नागरिक अपने मोबाइल नम्बर के माध्यम से वेबसाइट पर जाकर आयुष्मान कार्ड बना सकता है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड और आधार से जुडा मोबाइल आवश्यक है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सर्वाधिक आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउन्ट) आईडी बनाने वाली आशा बहुओं यथा किरन देवी, सोनी देवी, मालती देवी, ममता देवी, संगीता देवी, द्रौपदी शर्मा, शिव कुमारी, शान्ती देवी, मुन्नी देवी एवं सरिता यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र सिंह सहित समस्त एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here