मां की डांट से झुब्ध होकर किशोर ने लगाई फांसी

0
85

संवाददाता घाटमपुर:थाना क्षेत्र के ओरिया गांव निवासी शिवा ने बताया कि 11 वर्षीय बेटा पवन घर पर था, शुक्रवार दोपहर वह रंग खेलने की जिद करने लगा। जिसपर मां ने उसे समझाया कि होली पर रंग खेला जाता है, रोज नही खेलते, जब किशोर नही माना तो मां ने डांट दिया। जिस पर किशोर घर के अंदर कमरे में जाकर मां की साड़ी के सहारे कुंडे से फांसी लगा ली। पीछे से पहुंची मां ने बेटे को फंदे पर लटकते देख जोर से शोर मचाया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किशोर को फांसी से उतारकर एंबुलेंस से आनन फानन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट रेफर किया जहां किशोर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी, परिजनो ने पुलिस को बताया कि रंग खेलने से मना करने पर डांटा था, जिससे झुब्ध होकर किशोर ने फांसी लगाई थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here