हरिशंकर शर्मा कानपुर।ईश्वर प्रेम में आश्रम की संचालिका सन्त प्रतिमा प्रेम के मार्गदर्शन में होली उत्सव एवम होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने पहुंच कर फूलो की होली का आनन्द लिया।भक्तों ने गुरु वंदना के उपरांत *आज बिरज में होली रे रसिया मेरा खोए गया बाजूबंद रसिया होली में खेलय मसाने में होरी दिगंबर खेलय मसाने में होरी मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग* आदि होली गीत गा कर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।सभी भक्तलोग अपने अपने स्थानों पर झूमते व मस्ती में नाचते रहे ।ऐसा लग रहा था जैसे वृंदावन ईश्वर प्रेम आश्रम में ही उतर आया हो। भगवान राधा कृष्ण का भोग आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
होली उत्सव में प्रमुख रूप से राज कुमार, कमलेश चन्द पाण्डेय, महेश अवस्थी,श्वेता, जया, प्रीति पाण्डेय पूनम कुमार, जया त्रिपाठी, नीलम सिंह, बेबी त्रिवेदी, जयंती बाजपेई, मोहानी बाजपेई,राजेश शुक्ला, हरिहर नाथ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।