उन्नाव।बांगरमऊ के आरडीएस ग्रुप आफ एजुकेशन के तत्वावधान में आज नगर के मोहल्ला न्यू कटरा स्थित आरआरडीएस इंटर कॉलेज में वार्षिक ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में आरडीएस टिनी लैंड तकिया व आरडीएस ग्रुप आफ स्कूल बांगरमऊ तथा आरआरडीएस इंटर कॉलेज बांगरमऊ तीनों ब्रांचों के टॉपर्स विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व ट्राफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।विद्यालय समूह के प्रबंधक प्रमोद कुमार सैनी व प्रबंधिका रजनी सैनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉलेज की तीनों शाखाओं के पीजी से लेकर कक्षा 11 तक मेरिट के टॉप तीन विद्यार्थियों तथा अन्य क्रिया कलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। चमचमाती ट्रॉफी देखकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आशुतोष व अभिनव सिंह ने संभाला। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधक श्री सैनी ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पूरे साल की मेहनत का प्रतिफल आज उन सभी टॉपर्स को गोल्ड मेडल और ट्रॉफी के रूप में प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही देश के भविष्य हैं और यहां से निकल कर कई छात्र डॉक्टर और पायलट तथा इंजीनियर बनेंगे। उन्होंने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य प्राप्त की ओर कदम बढ़ाते रहें। आरडीएस ग्रुप आफ स्कूल की प्रधानाचार्या सुमन राय ने ट्रॉफी और मेडल पाने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशिका रजनी सैनी, प्रधानाचार्या सुमन राय, रोमिका व अनुराग पाल के अलावा समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल रहे।