कानपुर। समस्याओं से जूझ रहे लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का एलान किया है। मसवानपुर स्थित मोहसिनपुर नगर निगम इन्क्लेव में पार्क की जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया है। कई शिकायतों के बाद भी नगर निगम ने कोई सुनवाई नहीं की। कार्यवाही न होने से नाराज लोगों ने मतदान का ही बहिष्कार कर दिया है। योजना के चारों तरफ मतदान बहिष्कार के पोस्टर और बैनर लगा दिए गए हैं। नगर निगम की 1.618 हेक्टेअर जमीन पर कब्जा नगर निगम के मुताबिक संपत्ति विभाग में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 1.618 हेक्टेअर जमीन पर कब्जा है। आवासीय योजना के ले-आउट में ग्रीन एरिया ही दर्ज है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पहले भी कब्जा हटाने को लेकर प्रयास किए गए, लेकिन अराजकतत्वों के विरोध के आगे नगर निगम को बैकफुट पर आना पड़ा। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिन्हें वोट दिया उन्होंने क्षेत्र में काम नहीं कराए तो अब वोट देने से क्या फायदा।
देखे वीडियो।