उन्नाव।कई दशक बाद शिक्षा महकमे को अन्य विषयो की भांति प्रदेश की द्वितीय भाषा उर्दू ज़बान को भी बढ़ावा देने की याद आ ही गई और इसी के तहत डाइट में जिले के परिषदीय विद्यालयों में तैनात उर्दू शिक्षकों का तीन दिवसीय उर्दू प्रशिक्षण आज से शुरू किया गया है। उन्हें परिषदीय विद्यालयों में उर्दू पढ़ने वाले बच्चों को और बेहतर तरीके से उर्दू पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग द्वारा उर्दू की फिक्र लेने पर उर्दू शिक्षक काफी खुश नजर आ रहे हैं। बताते चले की काफी समय पूर्व उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए 2 वर्ष की बीटीसी कोर्स करा कर उर्दू शिक्षकों की भर्ती की गई थी इससे पहले भी उर्दू शिक्षक की भर्ती होती रही है, लेकिन इतने दिनों तक उर्दू शिक्षकों की खैर खबर न लेने वाले शिक्षा महकमा अब जागा, तो सभी के चेहरे खिल उठे।
अन्य विषयो की तरह उर्दू शिक्षकों का उर्दू प्रशिक्षण कराये जाने की मांग लगातार उच्च अधिकारियों से की जा रही थी जिससे उर्दू पढ़ने वाले बच्चों को भी नई शिक्षा की जानकारी हो सके। जिसके पश्चात डाइट प्राचार्य उन्नाव सतीश कुमार तिवारी का दिल पसीजा और आखिर उन्होंने दिनांक 28 मार्च 2024 से तीन दिवसीय उर्दू प्रशिक्षण शुरू कराया, जो दिनांक 30 मार्च 2024 को समाप्त होगा। जनपद में पहली बार उर्दू प्रशिक्षण होने पर उर्दू अध्यापकों के चेहरे पर खुशी नजर आई। डायट उन्नाव में नियुक्त उर्दू प्रवक्ता डा0अजीमुद्दीन के साथ-साथ जनपद में नियुक्त उर्दू शिक्षक मो0हारून, उर्दू शिक्षिका फरजाना ने बहुत ही अच्छे तरीके से उर्दू की नई शिक्षा के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में पहले दिन जनपद के परिषदीय प्रा0/उच्च प्रा0विद्यालयों में तैनात ईरान मंजर, रईस अहमद,मो0 फिरदौस,गुल बहार,शबाना,रुखसाना महमूद रशीद,मोहतरिम, रजिया सुलतान आदि लगभग 85 उर्दू शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।।