संवाददाता घाटमपुर।जिला हमीरपुर मुहल्ला रमेडी निवासी अवध किशोर अवस्थी ने गुरुवार दोपहर सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देकर पुलिस को बताया कि मैंने अपनी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान आनुपूर मोड़ गांव के पास बरीपाल रोड पर होली के त्यौहार के चलते अपना ट्रक दुकान के बाहर खड़ा करा दिया था। ट्रक का चालक गांव आनूपुर निवासी हरिनारायण ट्रक निकालने के लिए दुकान पर पहुंचा तो वहां से ट्रक चोरी हो चुका था।, जिसकी सूचना फोन पर चालक ने मुझे दी। जानकारी मिलते मैं मौके पर पंहुचा तो दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दुकान में थोड़ी देर बैठे फिर इधर उधर कुछ करते नजर आ रहे है, इस दौरान रोड से कोई राहगीर गुजरता है, तो दोनों युवक ट्रक व खंभे की आड़ में छिप जाते है। अवध किशोर अवस्थी ने पुलिस को दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज देने के साथ अज्ञात चोरों के खिलाफ ट्रक चोरी की तहरीर दी है। सजेती पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। सजेती थाना इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि ट्रक चोरी की जानकारी मिली है,घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। सीसी टीवी कैमरे में कैद युवकों की पहचान की जा रही है। ट्रक में लगे जीपीएस से ट्रक की लोकेशन हमीरपुर जिले के एक गांव की मिली है, थाने से पुलिस की टीम जीपीएस से मिले लोकेशन पर रवाना हुई है। लेकिन जब तक टीम वहां पर पहुंचती है,जी पी एस की लोकेशन बंद हो जाती है टीम जीपीएस से मिली आखिरी लोकेशन पर रुक कर वहां के लोगों से जानकारी जुटा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।