यमुना में डूबे तीन किशोर, दो की मौत, एक गंभीर, फतेहपुर में नहाते समय हुआ हादसा

0
87

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां होली का त्योहार मनाने ननिहाल गए किशोर समेत तीन लोग मंगलवार दोपहर यमुना में नहाते समय गहरे पानी में चले गए। इनमें दो की नदी में डूब कर मौत हो गई। जबकि एक किशोर को मल्लाहों ने नदी से बाहर निकाला है। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, राधा नगर थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी जगरूप यादव का 20 वर्षीय बेटा स्वतंत्र कुमार उर्फ ईशू गाजीपुर थाना के देवलान गांव के रहने वाले अपने ननिहाल मामा ओम प्रकाश यादव के यहां होली का त्यौहार मनाने गया था। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10:30 बजे ईशू गांव के ही विवेक (18) पुत्र रमेश और शत्रुघ्न यादव के पुत्र विमल (22) के साथ देवलान गांव स्थित यमुना नदी के औगासी घाट पहुंच कर तीनों नहाने लगे। इस दौरान ईशू नदी की तेज बहाव के गहरे पानी मे पहुंच कर डूबने लगा। यह देख उसे बचाने के चक्कर में विमल और विवेक भी नदी की बीच धारा में जाकर डूब गए। नदी किनारे मौजूद मल्लाहों ने बच्चों को डूबता देख नदी में कूद कर तीनों को बाहर निकालकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन बच्चों को गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां मौजूद डॉक्टर ने ईशू और विवेक को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही अस्पताल मृतकों के परिजनों की चीख से गूंज उठा। वहीं विमल की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि नदी में डूबे दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही एक बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here