नशेबाजी में हुए विवाद में युवक को पीट पीटकर मार डाला, गुस्साए परिजनो ने किया मुगल रोड जाम

0
70

संवाददाता घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी शैलू ने सजेती थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सुबह उनकी चाची सुशीला देवी से नशेबाजी में विवाद में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद चाची ने बुआ फूफा छेदीलाल व अपने भांजों को बुलाया था। वह तीन बाईकों से लाठी डंडे लेकर मेरे दरवाजे पर आए और मेरे पिता जी के साथ फूफा छेदीलाल व उनके लड़के जयप्रकाश, राजकिशोर, राजपाल पुत्रगण छेदीलाल व मंन्नु पुत्र सियाराम व कपूरकली पक्षी छेदीलाल निवासीगण कनवापुर के साथ चाची सुशीला देवी ने पिता जी को बुरी तरह मारा पीटा, बीच बचाव करने पहुंची मेरी मां छेदाना व बहन सीमा व रेनू को चोंट आई थी, जिन्हे घाटमपुर सीएचसी लेकर गए जहां से तीनो को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मेरे पिता की मौत हो गई। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर चाची और फूफा समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन ने बताया कि बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। युवक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना से आक्रोशित परिजनो ने मुगल रोड पर शव रखकर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया,सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों व परिजनो को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मुगल रोड से जाम खुलाकर यातायात बहाल कराया।

मृतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here