कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी घायल

0
67

संवाददाता घाटमपुर: थाना क्षेत्र के गांव बरनाव निवासी करीम 60 अपने साथी गांव निवासी दद्दू कछवाहा 30 के साथ बाइक द्वारा होली मिलन समारोह में शामिल होने जा रहे थे, जैसे ही पतारा चौकी क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे पर स्थित बरनाव मोड़ के पास पहुंचे तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार,बाइक सवार युवकों को टक्कर मारकर भाग निकली। हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सड़क पर पडा देख घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को पतारा सीएचसी भेजा जहां डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार कर साथी को घर भेज दिया और करीम को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान करीम की मौत हो गई घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पी एम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। कार की जानकारी जुटाई जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here