तरावीह की नमाज में कुरआन पाक का पहला दौर मुकम्मल

0
92

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला मस्तू टोला में स्थित मस्जिद अली में बीती रात शनिवार को तरावीह की नमाज़ में क़ुरआन पाक का पहला दौर शहर क़ाज़ी सैय्यद ज़ियाउल आरफ़ीन साहब व हाफिज़ हैदर अली की ज़ेरे निगरानी में हाफ़िज़ अनस क़मर द्वारा मुकम्मल किया गया।इस मौके पर रमजान की फज़ीलत बयान करने के साथ ही साथ रोज़ा और नमाज़ पर भी खिताब किया गया। इस मौके पर मौलाना फैसल, मौलाना अफसार, हाफिज़ अनस क़मर ने कुरआन और रमज़ान की फज़ीलत बयान की। इस मौके पर हाफिज़ फिरोज, हाफ़िज़ शकील, अकील, मुफीस वारसी, सैय्यद सिराजुल आरफीन, हाजी लईक अहमद, मुईन रज़ा, मो०कैफ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रोग्राम के आखिर में शहर क़ाज़ी सैय्यद ज़ियाउल आरफ़ीन द्वारा मुल्क में अमन-चैन खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here