हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया होली का त्योहार

0
81

उन्नाव।सोमवार और मंगलवार को तहसील मुख्यालय बांगरमऊ से लेकर गांव नगरों तक होली की धूम रही। बच्चे, युवा, बूढ़े व महिलाएं हर कोई होली के रंगों में सराबोर दिखा। जगह जगह लोग डीजे की धून पर झूमते नजर आये। एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।खासकर युवाओं ने अलग अलग टोलियों में बंटकर होली का जमकर लुत्फ उठाया। हर लोगों में उत्साह, उमंग व श्रद्धा का माहौल सिर चढ़कर बोल रहा था। कहीं फूलों की होली खेली तो कहीं रंग, अबीर व गुलाल उड़ाये गये। ढोल नगाड़ों पर लोग खूब थिरकते नजर आये। युवाओं की टोलियां बांगरमऊ शहर के साथ नगर पंचायत गंज मुरादाबाद, फतेहपुर चौरासी के गली-मुहल्लों में रंग-गुलाल उड़ाती रही। कुछ ने पिचकारियों से रंग बरसाया तो कुछ ने बाल्टियों से रंग उडे़लकर होली खेली। बच्चों ने पिचकारी से होली खेली तो युवाओं ने रंगों की बाल्टियों से एक दूसरे को खूब भिगोंया।

बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुलाल से तिलक लगाकर गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर आर्शीवाद लिया और मिठाईयां आदि लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व होलिका दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इधर होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। होली में हुड़दंगियों पर नजर बनाये रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात दिखे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here