संवाददाता घाटमपुर। थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव निवासी स्व रामप्रकाश संख्वार की पत्नी भगवती 60 ने गांव के किनारे बेरी के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। ग्रामीणों ने महिला का शव पेड़ पर लटकता देख घटना की सूचना पुलिस और परिजनो को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम की जांच में महिला की मौत फांसी लगाने से होने की पुष्टि हुई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही हैं। घटना के बाद से परिजनों सहित पांचो लडको का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि महिला के फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नही हो सका है। शव को पीएम के लिए भेजा गया हैं। घटना की जांच की जा रही है।
