- संवाददाता घाटमपुर। थाना के पतारा कस्बा स्थित स्टेशन रोड के पास शुक्रवार सुबह रोडवेज बस की टक्कर से साईकिल सवार तीन छात्रों की मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे जाम कर हंगामा हुआ था। तीनों छात्र कुंवरपुर गांव निवासी मनीष, दीपक, अंकुश शनिवार को तीनों छात्रों के शव का पोस्टमार्टम हुआ। तीनों छात्रों के शव एकसाथ एंबुलेंस से गांव पहुंचे छात्रों के शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव में चीख पुकार मच गई। परिजन रो रोकर बदहवास हो रहे थे संबंधी रिश्तेदार ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।हादसे में मृतक तीनों छात्रों की मां रिश्तेदारो व ग्रामीण स्नेही जनों से बेटे के चेहरे को एक बार दिखाने की आरजू मिन्नत करती रही। यह सब सुनकर सभी की आंखें नम हो गईं मौके पर मौजूद सभी लोग मां बेटों को देख तीनों मृतक छात्रों की मां को धैर्य ढांढस बंधा रहे थे हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा गांव के कुछ घरों के बाहर कुछ लोग गमगीन बैठे दिखे। गांव की गलियों में एक गमगीन सन्नाटा पसरा हुआ था। सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत के बाद गांव में चूल्हे नही जले। छात्रों की मौत की सूचना बाद से घर सहित गांव के घरों में चूल्हे तक नही जले है। छात्रों की मौत का सभी को भारी गम की घटा छाई रही।
रोते बिलखते परिजन।
मृतक तीनों छात्रों के घर महज सौ मीटर दूरी पर हैं। तीनों छात्रों के परिवार मध्यम वर्ग में आते हैं। तीनों छात्रों के पिता खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करते है।

छात्रों के शव गांव पहुंचने की सूचना मिलते ही घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह फोर्स के साथ गांव पहुंचे मृतक छात्रों के परिजनों को सांत्वना देने के साथ छात्रों के शव के साथ मूसानगर स्थित घाट तक गए है। गांव में तीनों छात्रों के घर में पहले से ही पुलिसबल मौजूद रहा।
