इलाज के अभाव में घुट घुट कर मर रहे गौवंश

0
62

उन्नाव।बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लेड तारों से घायल एवं पालिथीन आदि खाकर बीमार दर्जनों गोवंश इलाज के अभाव में घुट-घुटकर मर रहे हैं। बांगरमऊ तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल यादव ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर एैसे गोवंश के इलाज और चारे की व्यवस्था कर संरक्षित किए जाने की मांग उठाई है।
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री यादव द्वारा उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि नगर की गलियों ग्रामीण अंचल के संपर्क मार्गों पर दर्जनों गोवंश घायलावस्था में पड़े अथवा विचरण कर रहे हैं। जिनके शरीर से रक्त बह रहा है। यह गोवंश वाहनों की टक्कर अथवा ब्लेड तारों की बेरीकेटिंग से घायल हुए हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश को संरक्षित कर उनके पोषण के लिए भूसा,हरा चारा व दाना आदि की व्यवस्था करने के निर्देश अरसा पूर्व जारी किए जा चुके हैं। किंतु इन घुट-घुटकर मर रहे गोवंश का कोई पुरसाहाल नहीं है। भूख से तड़पते गोवंश कूड़े में पड़ी पालिथीन और कपड़े-लत्ते खाने तथा नालियों का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने एसडीएम से ऐसे बेबस गोवंश को संरक्षित करने और उनके लिए चारा- दाना की व्यवस्था कराए जाने की मांग उठाई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here