संवाददाता घाटमपुर कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के पड़री लालपुर गांव निवासी शुक्रवार शाम को घर के बाहर बैठे अधेड़ को सांड ने पटक पटककर घायल कर दिया। जिसके बाद सांड मौके से भाग निकला। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने अधेड़ को घायल अवस्था में आनन फानन एंबुलेंस से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्रथमिक उपचार कर उन्हें गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। साढ़ थाना क्षेत्र के पड़री लालपुर गांव निवासी मुकेश अवस्थी55 भाजपा के पड़री लालपुर सेक्टर से बूथ अध्यक्ष थे। शुक्रवार शाम वह घर के सामने पड़े मैदान में कुर्सी डालकर बैठे थे, तभी वहां पर एक आवारा सांड आया और हमला कर पटक पटककर घायल कर दिया। जिसके बाद सांड अधेड़ को मरा समझकर छोड़कर मौके से भाग गया। घायल अवस्था में अधेड़ ने शोर मचाया।शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचकार अधेड़ को घायल अवस्था में आनन फानन एंबुलेंस से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां पर डाक्टर ने प्रथमिक उपचार कर अधेड़ को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड दिया। हादसे के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से पत्नी प्रभा व बेटे शुभम और शिवम का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी प्रभा ने बताया की उनके पति मुकेश अवस्थी शाम को घर के बाहर मैदान में कुर्सी डालकर बैठे थे,और पत्नी प्रभा सी बनाने को कहा था, जिस पर वह घर के भीतर चाय बनाने चली गई थी। जब वह वापस लौटी तो वह घायल अवस्था में पड़े हुए थे। जिसके बाद हैलट में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद से पत्नी और दोनों बेटों का रो रोकर बुरा हाल है।