छोटे भाई की हत्या में बड़े को 10 साल की कैद, 25 हज़ार जुर्माना,शराब के नशे में विवाद के दौरान हुई घटना

0
89

फतेहपुर। सात साल पहले दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए जिला जज रणंजय कुमार वर्मा की अदालत ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही अभियुक्त को 25 हज़ार रुपये जुर्माना देने का आदेश भी दिया है।

जिला शासकीय अधिवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बेलदरया गांव निवासी जवाहर लाल 13 दिसंबर 2017 की रात करीब 9:30 बजे शराब के नशे में घर आया और गाली गलौज करने लगा। इस पर घर में मौजूद छोटा भाई मुन्नीलाल ने मना किया तो आपस में दोनों भिड़ गए। इस दौरान घर में रखा चाकू जवाहर लाल के हाथ लग गया। जवाहर लाल ने मुन्नीलाल के पेट में ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिया। इसके बाद मुन्नीलाल को गंभीर हालत में परिजन अस्पताल ले जा रहे रहे थे। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मामले में दूसरे भाई मोतीलाल ने स्थानीय थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर अदालत में चार्ज सीट दाखिल की थी। शुक्रवार को जिला जज की अदालत में मामले की अंतिम सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से वादी समेत छह गवाह पेश किए गए। गवाहों और सबूतों के आधार पर अदालत ने आरोपी मुन्नीलाल को हत्या का दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा के साथ 25 हज़ार रुपये अर्थदंड का आदेश दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here