कानपुर। गांजा बेचने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बुधवार को गांजा तस्कर सड़क किनारे बैठी महिला को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो में महिला सड़क किनारे बांस के बने फर्नीचर के पास कुर्सी डाले बैठी है। उसके पास सफेद पन्नी में कुछ पदार्थ है। वहीं पास में एक युवक और एक नाबालिग खड़ा है। वायरल वीडियो में युवक महिला से पन्नी में भरा कुछ पदार्थ खरीदता है और उसके बारे में चर्चा करता है और वह पदार्थ लेकर चला जाता है। पास खड़ा व्यक्ति घटना का वीडियो बना लेता है। 27 सेकेंड के वीडियो में महिला के बेचे गए पदार्थ को गांजा बताया जा रहा है। हालांकि नवहिन्दुस्तन पत्रिका आवज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होते ही डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने संज्ञान लिया और एसीपी स्वरुपनगर व सर्किल के फोर्स संग दबोच लिया। डीसीपी के अनुसार महिला का नाम मुन्नी बताया जा रहा है। उसके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ है। उससे पूछताछ कर तस्करी गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
कानपुर के मेडिकल कॉलेज के पास गोल चौराहे पर नाबालिग बच्चों को गांजा बेचती एक महिला का वीडियो वायरल हो गया। बताया जाता है कि मुन्नी देवी नाम की महिला वास्तव में गांजा सप्लायर है। इसके ऊपर चार मुकदमे पहले से हैं. चारों गांजा और ड्रग्स सप्लाई के हैं। यह अब लोगों को झांसा देने के लिए गोल चौराहे के पास दिखावे को लकड़ी के फर्नीचर की छोटी सी दुकान चल रही थी।