आईआईटी कानपुर में रोबोट-डॉग ने डॉग से हुआ सामना फिर जो हुआ देख सिर चकरा जाएगा

0
86

कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के लॉन में हाल ही में एक अनोखा अनुभव हुआ, जब परिसर में कुत्तों ने एक रोबोट-कुत्ते को देखा। सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर डॉक्टर मुकेश बांगड़ नाम के एक यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो आईआईटी कानपुर में चल रहे टेक फेस्ट टेककृति का है। जहां देशभर के टॉप टैलेंट्स अपनी क्रिएटिविटी और टेक्निकल समझ को नए नवेले आइडियाज में बदलते हैं। वायरल वीडियो में एक रोबोट कुत्ता है। जिसे मक्स रोबोटिक्स नाम की कंपनी ने डिजाइन किया है। इंस्टा बायो के अनुसार मुकेश इस कंपनी के सीईओ हैं। वीडियो में रोबोट कुत्ते के साथ कई आवारा कुत्ते उसके आसपास देखे जा सकते हैं। रोबोट को कोई शख्स ऑपरेट कर रहा है। कुत्ते उसके आसपास चक्कर लगाते और उसके साथ खेलते दिख रहे हैं। वीडियो में एक मौका आता है जहां रोबोट रुकता है, एक कुत्ते से उसका सीधा सामना होता है। थोड़ी देर बाद रोबोट गुलाटी मारता है, और पीछे की ओर गिर जाता है, बिल्कुल कुत्ते की तरह! अभी तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने लिखा है-भविष्य में कुत्तों को भी रिप्लेस किया जा रहा है, जबकि दूसरे ने लिखा है- विज्ञान वास्तविकता से मिलता है।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here