उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम नसिरापुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षों और प्रधान शिक्षकों के एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह पटेल ने उन्हें बाल अधिकारों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। उन्हानें कहा कि ग्राम प्रबंध समितियां विद्यालयों के प्रगति हेतु अतिआवश्यक कड़ी हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि जो बच्चे नियमित विद्यालय नही आते हैं, ऐसे बच्चो को विद्यालय लाने में ग्राम प्रबंध समितियां सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी दिव्यांग बच्चा नवीन सत्र में नामांकन से वंचित नहीं रहना चाहिए। शिविर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह कनौजिया,उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,अमित पटेल , अखिलेश कनौजिया,छत्रपाल, वंदना पाल,रमेश चंद्र,देवेंद्र प्रताप सिंह,रजनीश कटियार,अवधेश कुमार,निजाम अहमद,गीता यादव,कोमल यादव,प्रेम सागर,अखिलेश द्विवेदी,संजय कुमार,अखिलेश सिंह, सेविना दीक्षित,गंगा प्रसाद, करन सिंह,अजय पाल,गीता ,सुनील वर्मा,श्रवण कुमार, शिक्षणेत्तर कर्मचारी खेमराज यादव, आशाराम,मनीष,श्लोक,धीरज अलकाफ अहमद सहित करीब दो सैकड़ा समितियों के अध्यक्ष और प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे।