फतेहपुर, । उत्तर प्रदेश फतेहपुर ज़िले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अभैया लक्षमणपुर में एक युवती की आग लगाकर हत्या किए जाने के मामले में विवेचना कर रही पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारिन मां को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नामजद किए गए आरोपियों की धाराओं में परिवर्तन भी किया गया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए मां को न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 16 मार्च को हुसैनगंज थाने के ग्राम अभैया लक्षमणपुर में 18 वर्षीय ईशा यादव पुत्र स्व. अवधेश यादव ने गांव के पुत्तू व पुन्नू यादव की छेड़खानी से तंग आकर आग लगा लेने की जानकारी डायल-112 को हुई थी। सूचना पर डायल 11 व थाना पुलिस टीम, फील्ड यूनिट टीम व उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। मृतका की मां की तहरीरी सूचना के आधार पर पुत्तू व पुन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य साक्ष्यों से स्पष्ट हुआ कि घटना में नामजद अभियुक्त पुत्तू व पुन्नू संलिप्त नहीं है। घटना में मां का संलिप्त
होना पाया गया। पुलिस ने मृतका की मां कुसमा देवी पत्नी स्व. अवधेश कुमार यादव निवासिनी ग्राम अभैया लक्षमणपुर थाना हुसैनगंज को हडिया सलेमाबाद तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आए। एसपी ने बताया कि घटना के दिन मां कुसमा देवी ने मृतका को शादी के लिए बदाव बनाया। विवाद में उसका गला पकड़ लिया। पकड़ मजबूत होने के कारण ईशा यादव की गले की हड्डी दब जाने व डिसलोकेट होने के कारण उनकी मौत हो गई। बचने के लिए मां ने बोतल में रखे डीजल को उसके शरीर पर डालकर आग लगा दी। बाहर आकर बताया कि पुन्नू व पुत्तू की छेड़खानी से तंग आकर ईशा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्ता ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। अभियुक्ता ने एक वर्ष से मृतका की पढ़ाई बंद करा दी थी और लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी। शादी से इंकार करने पर ही मृतका ने उसकी हत्या कर दी और पुत्तू व पुन्नू को मुकदमें में फंसाने की योजना बना डाली। गिरफ्तारी व खुलासा करने वाली टीम में चौकी प्रभारी भिटौरा विनोद कुमार, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु ज्योति कौशिक, कांस्टेबल बृज मोहन व अमित यादव शामिल रहे। वार्ता के दौरान सीओ सिटी वीर सिंह भी मौजूद रहे।