सपा से पल्लवी पटेल होंगी प्रत्याशी! फतेहपुर में जातिगत आधार पर बीजेपी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी

0
97

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन में शामिल अपना दल (कमेरावादी) की नेत्री व समाजवादी पार्टी से कौशांबी के सिराथू विधानसभा से वर्तमान विधायक पल्लवी पटेल की चुनावी मैदान में आने की चर्चा हर खासोआम की जुबां पर है। पल्लवी पटेल ने 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पराजित किया था। इसके बाद से पल्लवी पटेल प्रखर नेताओं की गिनती में शुमार होने लगीं। हालांकि अभी तक इस लोकसभा सीट से बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

सपाइयों में खासा उत्साह

फतेहपुर लोकसभा सीट से सपा से पल्लवी पटेल के टिकट मिलने की चर्चा से लोकसभा क्षेत्र में चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि समाजवादी पार्टी पल्लवी पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो न केवल उनकी बिरादरी (कुर्मी) बल्कि सपा का पीडीए फैक्टर (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के भी एकजुट होने की प्रबल संभावनाएं हैं। यदि संभावनाएं हकीकत में बदली तो भाजपा के लिए यह सीट जोखिम भरी हो सकती है। वहीं पल्लवी पटेल को टिकट मिलने की चर्चाओं से सपाइयों में खासा उत्साह भी नज़र आ रहा है।

भाजपा को अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा

फिलहाल, सपा से इस लोक सभा सीट से इसी जाति के दो कद्दावर नेताओं में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक पटेल के भी नाम शामिल हैं। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि अगर मतदाता प्रत्याशियों के जातीय आधार पर डाइवर्ट हुए तो पल्लवी पटेल को शिकस्त देना भाजपा के लिए अग्नि परीक्षा से गुजरने जैसा होगा।

प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद भी दावेदार

वहीं यदि सपा से पल्लवी पटेल को टिकट न मिला तो टिकट की दौड़ में कद्दावर सपा नेता नरेश उत्तम और डॉ अशोक पटेल में से किसी एक को भी टिकट मिलता है तो इनकी भी स्थिति काफी मजबूत रहेगी। बता दें कि फतेहपुर लोक सभा क्षेत्र व्यक्तिगत जाति आंकड़ों के हिसाब से कुर्मी बाहुल्य है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here