संवाददाता घाटमापुर: सजेती थाना क्षेत्र गांव अज्योरी निवासी बीरेंद्र निषाद के एक बीघा खेत की कटी लाही के गट्ठर बंधे खलिहान में जमा थे तभी सोमवार दोपहर दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई आस पास के लोगों ने आग की ऊंची लपटें देख शोर मचाया और बाल्टियों से पास लगे हैंडपंप से पानी व पास के एक निजी स्कूल से समरसेबिल से चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि लोगों के आग बुझाते- बुझाते एक बीघा लाही के गट्ठर जलकर राख हो गए बीरेंद्र ने यह एक बीघा खेत जितेन्द्र सचान से बलकट लिया था। किसान बीरेंद्र का आग से हजारों का नुकसान हुआ है। सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि आग सूचना मिली थी आग में पूरी तरह काबू पा लिया गया है।