संवाददाता घाटमपुर।नगर के कई वार्डों में बीते तीन दिनों से पेयजल आपूति बाधित रही है। पर्याप्त जल आपूर्ति न होने से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। घाटमपुर नगर के कुष्मांडा नगर व बसंत विहार मोहल्ले के कुछ हिस्सों में सबसे ज्यादा पेयजल की समस्या रही लोगों ने बीते दिनों समाधान दिवस में व पालिका अध्यक्ष व ईओ से भी शिकायत की थी। समाधान न होने पर सभासद सत्यम चौहान के नेतृत्व में सोमवार दोपहर घाटमपुर नगर पालिका में सैकडों लोगों ने पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन है। नगर पालिका ईओ डा महेंद्र कुमार ने लोगों को घर घर टैंकर पहुंचाकर पेयजल आपूर्ति करने का आश्वासन दिया है। घाटमपुर नगर तिराहे पर नई पाइप लाइन डाली जाएगी। जिससे लोगों को होने वाली जल आपूर्ति से समस्या समाप्त हो जायगी मौके पर वार्डो के सभासद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। नगर पालिका ईओ डा महेंद्र कुमार ने बताया कि जलापूर्ति से बाधित घरों में टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। बहुत जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।