डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसिएशन में दिलीप सिंह सचान अध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार सिंह पटेल मंत्री व विवेक सिंह यादव बने कोषाध्यक्ष

0
106

संवाददाता नीरज बहल कानपुर। डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसिएशन कानुपर शाखा का द्विवार्षिक चुनाव 14 मार्च, 2024 को नामांकन प्रक्रिया की गई थी। 15 मार्च का नामांकन पत्रो की जांच में सभी नामांकन वैद्य पाए गए। चुंक प्रत्येक पद सापेक्ष एक ही नामांकन पत्र प्राप्त तथा आर्दश आचार संहिता लगने के कारण तथा निर्धारित चुनाव की आवश्यकता ही नही रह जाने के कारण रविवार 17 मार्च, 2024 को सभी प्रत्याशियों को नियमानुसार निर्विरोध निर्वाचित घोषिक किया जाता है। डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसिएशन कानुपर शाखा चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए दिलीप सिंह सचान फर्मासिस्ट पोस्टर्माटम हाउस, वरि0 उपाध्यक्ष चन्द्रभान सचान चीफ फर्मासिस्ट यू0एच0एम हॉस्पिटल कानपुर नगर, उपाध्यक्ष जय प्रकाश प्रजापति चीफ फर्मासिस्ट सी0च0सी बिधनू, मंत्री राजेन्द्र कुमार सिंह पटेल चीफ फर्मासिस्ट लाला जाजपतराय हॉस्पिटल, संगठन मंत्री नगेन्द्र कुमार बाजपेयी फर्मासिस्ट लाला लाजपतराय हॉस्पिटल, संयुक्त मंत्री संजय मिश्रा फर्मासिस्ट लक्ष्मीपति सिंघानिया हदय रोग संस्थान, कोषाध्यक्ष विवेक सिंह यादव फर्मासिस्ट लाला लाजपतराय हॉस्पिटल व संप्रेक्षक श्रीमती सपना वार्म फर्मासिस्टसी0एच0सी शिवराजपुर कानपुर नगर रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here