सरसौल विकासखंड के अंतर्गत अलग अलग दो जगह हुई रामलीला,राम लक्षण सीता और परशुराम भगवान का भव्य स्वरूप देख श्रोतागण लालाहित हुए ,और बोले जय श्री राम

0
85

कानपुर। सरसौल विकासखंड स्थित ,क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरौटी और थरेपाह गांव में भव्यता पूर्वक संपन्न हुई रामलीला इस दौरान खरौटी से महेंद्र तिवारी दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष, दीपू मिश्रा भाजपा मंडल मंत्री, रामकिशोर निषाद रामलीला कमेटी अध्यक्ष के द्वारा किया गया, सुरेन्द्र सिंह जी ने प्रभु श्री राम के जीवन के बारे में प्रकाश डाला वा सभी को प्रभु श्री राम के आदर्शो में चलने को कहा। भगवान श्री राम जी का मंचन श्री रिंकू , आशीष पांडे, के द्वारा, लक्ष्मण का मंचन अभिषेक आदर्श पांडे, परशुराम का मंचन राजू मिश्रा, त्रिभुवन पांडे, वा जनक जी का मंचन प्रद्युमन तिवारी, डॉ0 रविशंकर, व्यास शिव शंकर शुक्ला के द्वारा किया गया । सभी कलाकारों ने जनता का मन मोह लिया। रामलीला में प्रमुख रूप से । थरेपाह गांव के सोनू सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना सिंह, शालिग्राम तिवारी आशुतोष तिवारी प्रताप कुशवाहा कृष्णा तिवारी नन्हे कुशवाहा राजेश तिवारी राणा नकुल सिंह वा अन्य भक्त भारी संख्या में उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here