दबोचे गए बाइक रोककर महिला से लूटपाट करने वाले 17 मार्च को बैठका चौराहे पर घटना को दिया था अंजाम

0
60

फतेहपुर। बाइक रोककर दंपति को गिरफ्त में लेकर महिला से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूट की गई जेवरात के साथ घटना में प्रयुक्त की जाने वाली बाइक भी बरामद की है। बकेवर थाना क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया गया था। 17 मार्च की शाम छह बजे के पास सूरज पुत्र राम सजीवन यादव निवासी ग्राम कोसा थाना बकेवर, पत्नी ममता के साथ मोटर साईकिल यूपी-71एम/7340 से रिश्तेदार अनिल निवासी ग्राम नौरंगा थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर से छठी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। घाटमपुर से ही दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल स्प्लेन्डर प्रो नं. यूपी-78सीके/5956 से पीछे लग गये थे रास्ते में सुनसान स्थान लईक भट्टा बहद ग्राम बहादुरपुर सकूराबाद से बैठका रोड़ पर पुलिया के पास चलती मोटर साईकिल से सूरज की पत्नी ममता यादव के कान के टॉप्स व मंगल सूत्र छीन लिये। सूरज व उनकी पत्नी ममता यादव द्वारा शोर मचाने पर थाना बकेवर पुलिस द्वारा व ग्रामीणों की मदद से घेरकर मोटर साईकिल सवार

पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त।

व्यक्तियों अरूण कुमार निवासी स्टेशन रोड़ आछी मोहाल पूर्वी बार्ड-18 थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर जनपद कानपुर नगर व गुलफाम निवासी स्टेशन रोड आछी मोहाल पूर्वी वार्ड-18 थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों की तलाशी से एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु व एक काले मोतियों की माला व एक लाल मोतियों का माला टूटी हुई बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना बकेवर पर विधिक कार्यवाही के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया। थानेदार ने बताया कि लूट किये गये एक जोडी टप्स पीली धातु तथा एक मंगलसूत्र काले गुरिया में व एक लाल मंगलसूत्र गुरिया बरामद किया गया है।
रैकी कर बनाते थे निशाना

फतेहपुर। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो रैकी कर के मोटर साईकिल से पीछा करके सूनसान जगह पर लूट की घटना को कारित करते हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर में कुल 07 अभियोग पंजीकृत हैं जिसमें चोरी की घटनायें कारित की गयी हैं, जो स्वयं गैंगलीडर भी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here