फ़तेहपुर पुलिस ने थाना औंग एरिया डोमिनेशन किया

0
74

फतेहपुर,18 मार्च।आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद मे निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान के लिए आज क्षेत्राधिकारी बिन्दकी सुशील दूबे, कम्पनी कमाण्डर पवन कुमार तृतीय वाहिनी सीमा सुरक्षा बल व प्रभारी निरीक्षक थाना औंग द्वारा मय पुलिस बल एवं सशस्त्र बल (सीमा सुरक्षा बल) के साथ थाना औंग क्षेत्रांर्तगत के ग्राम खदरा, राहसूपुर, डेलेमऊ, मयाराम खेडा, मिराई, रियारी, मयाराम खेडा, खुमान खेडा, परसदेपुर, कलाथा, छिवली, शिवराजपुर, मानिकपुर, सगुनापुर तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्र शिवराजपुर मयारामखेडा, छिवली, औंग) एरिया डोमिनेशन किया गया तथा आमजन को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। एरिया डोमिनेशन के दौरान लोगों से अपील की गई कि अफवाहों से सावधान रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here