फतेहपुर। में झापेमारी के दौरान डेढ़ सौ लीटर अवैध कच्ची शराब व साढे चार कुंतल लहन बरामद मौके पर अवैध शराब और लहन को किया गया नष्ट
तीन लोगों के विरुद्ध थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।
आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप
आबकारी आयुक्त महोदय,उ0प्र0 के आदेशानुसार आगामी होली पर्व के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तनअभियान के अनुपालन एवं ज़िलाधिकारी महोदया फतेहपुर के आदेश के क्रम में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 18/03/2024 को जनपद के विभिन्न ग्रामों- कंजरन डेरा, बेंता, बकेवर, आम्बापुर, मुराँव, गौरा में व्यापक छापेमारी की गयी। जनपद से कुल 210 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जनपद में 05 अभियोग सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर तीन अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बकेवर में FIR दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त आज बिंदकी एसडीएम एवं आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा बिंदकी क्षेत्र की देशी शराब , विदेशी मदिरा, बीयर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बकेवर थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा व बेंता का मामला