बाइक में टक्कर मारकर बदमाशों ने छीना मंगलसूत्र और झाले,ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द

0
49

फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के कोसा गांव निवासी सूरज यादव पत्नी ममता अपने दो बच्चों के साथ घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा गए थे। वह शाम को बाइक से लौट रहे थे। बकेवर क्षेत्र के डारी खुर्द गांव के नजदीक भट्ठा के पास ओवरटेक करके बाइक सवार बदमाशों ने रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार के न रुकने पर टक्कर मार के गिरा दिया। दंपती व बच्चे बाइक से गिरकर घायल हो गए। बाइक सवार आरोपियों ने महिला के गले से मंगलसूत्र और कान के झाले खींच लिए। इससे महिला के गले और कान भी छिल गए। बाइक सवार आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक सूरज यादव ने मुस्तैदी दिखाते हुए आगे गांव के परिचतों और पुलिस को सूचना दी। वह भी बाइक सवारों के पीछे बाइक से भागा। बैठका चौराहे पर पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दो बाइक सवारों को धर दबोचा गया। साथियों की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दी दबिश। पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान घाटमपुर थानाक्षेत्र निवासी मुन्ना व अरुण के रूप में की है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बदमाश घाटमपुर से ही पीछा करते आ रहे थे। रास्ते में मौका देखकर लूट की घटना को अंजाम दिया। दोनों बदमाशों की हिस्ट्री खंगाल रही है। पुलिस मान रही है कि ये पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनसे पूछताछ कर पुलिस देर रात दबिश के लिए निकली है। आरोपियों के साथियों का सुराग लगा है। जल्द साथी भी पकड़े जाएंगे।*


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here