कानपुर। आईआईटी कानपुर में चल रहे चार दिवसीय टेककृति का रविवार को समापन हो गया। समारोह की रात बॉलीवुड एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर फरहान अख्तर के गीतों पर पूरा आईआईटी झूमा। फरहान अख्तर ने मंच पर आकर मैं ऐसा क्यू हूं…. जिंदगी न मिलेगी दोबारा…, सेनॉरीटा…, हवन करेंगे हवन करेंगे…, रॉक ऑन…, जिंदा हैं तो प्याला भर ले… सहित एक के बाद एक हिट गानों को पेश करते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले प्रसिद्ध फिल्म लेखक याह्या बूटवाला ने कहानी कहने की जटिलताओं को उजागर किया। कहा कि मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे उभरते क्षेत्रों में कार्यशालाओं ने छात्रों को इन आवश्यक अवधारणाओं की गहरी समझ प्रदान की। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
देखे वीडियो।