फतेहपुर। लेंन देन के मामले में विवाद होने के बाद शहर के जाने माने ज्वैलर्स को सिर कलम करने की धमकी दी गयी। पीड़ित ज्वैलर्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिए शिकायती पत्र दिया है। आनंद स्वरूप की चौक बाजार में आनंद स्वरूप सर्राफ के नाम से ज्वैलर्स की दुकान है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि छींकन टोला मोहल्ला निवासी नौशाद व अल्ताफ पुत्र अब्दुल मजीद से व्यापारिक लेन देन का मामला था। जिसमें दोनों ने ज्वैलरी शाप आकर गाली गलौच करने के साथ ही सिर कलम करने की धमकी दी। पीड़ित ज्वैलर्स ने दोनों
ज्वैलर्स की शाप में पीड़ित से पूछताछ करती पुलिस।
व्यक्तियों पर सरकस व आक्रमक स्वभाव का व्यक्ति होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से जान माल व परिवार की सुरक्षा करने की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया। मामले पर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पप्पन रस्तोगी समेत व्यापरियो ने सदर कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ज्वैलर्स से जानकारी लेने के साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।