मौत को दावत दे रहा जानलेवा गड्ढा बिंदकी बस स्टाप से पत्थरकटा रोड पर दोबारा खुल गया चेंबर

0
92

फतेहपुर, – बिंदकी बस स्टॉप-खलील नगर के डिवाइडर युक्त मार्ग में निजी कम्पनी की मोबाइल केबल के लिए डाली गई लाइन का गड्ढा एक बार फिर आम जनमानस के लिए मुसीबत बन गया है। सड़क के बीचो-बीच बने इस चेम्बर का ढक्कन दोबारा क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन इसे रिपेयर करने के लिए कम्पनी, नगर पालिका या जिला प्रशासन में से कोई भी गंभीर नहीं नज़र आ रहा है। दिन हो या रात तेज़ रफ़्तार से निकलने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन बीच सड़क के बने इस गड्ढे से दुर्घटना का शिकार हो रहे है। तेज़ रफ्तार से आने वाले वाहन चालक अचानक गड्ढे को देखकर अपना संतुलन खो बैठते है जिससे या तो एकाएक दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है या फिर गड्ढे को

बिंदकी बस स्टाप रोड पर जानलेवा गड्ढा।

बचाने के चक्कर में सड़क पर चल रहे अन्य गाड़ियों या पैदल चल रहे लोगों से वाहन टकरा जाते हैं जिससे अन्य लोग भी मार्ग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। आए दिन सड़क पर होने वाले इस तांडव से आस पास के लोग भी बेहद परेशान हैं। लोगों की शिकायत है कि शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता हो जिस दिन गड्ढे की वजह से कोई न कोई चोटहिल न हो। लोगों का कहना रहा कि पिछले वर्ष भी इस स्थान पर गड्ढा हो गया था। कई बार शिकायत करने के बाद गडढे को बनाया गया था लेकिन एक वर्ष बाद दोबारा गड्ढा हो गया है जो काफी समय से खुला पड़ा है। लेकिन इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here