चुनाव व होली के आते ही आबकारी हुई सख़्त लगाया सघन चेकिंग

0
131

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फ़तेहपुर। दिनांक – 17/03/2024 आबकारी आयुक्त महोदय,उ0प्र0 के आदेशानुसार आगामी होली पर्व के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तनअभियान के अनुपालन एवं ज़िलाधिकारी महोदया फतेहपुर के आदेश के क्रम में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17/03/2024 को जनपद के विभिन्न ग्रामों- देवमई, मुसाफ़ा, लौहंगपुर, सेमरी, हसवा में व्यापक छापेमारी की गयी। जनपद से कुल 44 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जनपद में 03 अभियोग सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किये गये। इसके अतिरिक्त आज खागा एसडीएम आबकारी निरीक्षक एवं खागा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा खागा क्षेत्र की देशी शराब , विदेशी मदिरा, बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया । रात्रि में कानपुर – प्रयागराज राजमार्ग पर बड़ौरी टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here