आश्वासन मिलने पर भाकियू अराजनैतिक गुट ने 6 दिन से चला रहा धरना प्रदर्शन समाप्त किया,विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा था धरना प्रदर्शन

0
83

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन बिंदकी फतेहपुर। विभिन्न मांगों को लेकर 6 दिनों से चल रहा भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट ने अपना धरना प्रदर्शन शनिवार की देर शाम को समाप्त कर दिया। इस मामले में यूनियन के नेताओं ने बताया कि पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने समस्या हल करने का आश्वासन दिया है जिसको देखते हुए धरना समाप्त किया गया है बताते चलें कि नगर के ललौली रोड फरीदपुर मोड में समिति परिसर के पास विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट का धरना प्रदर्शन चल रहा था। यूनियन की मांग थी कि जाफराबाद गांव से तारापुर तक का 10 किलोमीटर का लंबा मार्केट जल्द बनवाया जाए जिन स्थानों पर बाधा पहुंच रही उसको समाप्त किया जाए। यह भी मांग थी कि ग्राम पंचायत जाफराबाद के मजरा फिरोजपुर गांव में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगवाई जाए यूनियन की मांग की नगर के काशीराम कॉलोनी में जो भी आवास खाली है उन आवासों को पात्र लोगों को आवंटित किया जाए साथ में यह भी मांग थी कि 14 वर्ष से अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास बनवाया जाए इसके अलावा दिन की भवानीपुर मार्ग में जिस स्थान पर अभी भी रोड जर्जर खराब है गड्ढे हैं आदि दुर्घटना हो रही है उनको बनवाया जाए इसके अलावा पांच लोगों को आवास तथा कॉलोनी दी जाए शनिवार की देर शाम को पुलिस क्षेत्र अधिकारी सुशील कुमार दुबे के आश्वासन पर यूनियन के लोगों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करने का फैसला लिया इस मामले में यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया है उनके आश्वासन के आधार पर ही धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया है इस मौके पर यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम के अलावा राजू उर्फ बवंडर रामनाथ जंग बहादुर कुशवाहा राजकुमार के अलावा चंद्रमा कृष्ण पाल महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष राजकुमारी देवी मिठाई लाल कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here