फतेहपुर।विकासखंड मलवा के अलीपुर ग्राम मे डेरा के स्थानीय ग्रामीणों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। घायल ग्रामीण को उपचार के लिए शासकीय , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार पक्षियों द्वारा छेड़ छाड़ से कुपित मधुमख्खी द्वारा स्थनीय ग्रामीणों पर हमला कर दिया , जिसकेचपेट में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण हताहत हो गए जिसमे मुख्य रूप से शुभम सिंह मौहार,मुन्ना लोधी राजपूत ग्राम कोरसम, रमेश रैदास ग्राम मौहार, बेटू कोरसम ननकऊ सहित कई राहगीर गंभीर रूप से चपेट मे आ गये जिनका , जिनका दिन की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है