आचार संहिता लगते ही प्रशासन हुआ सख़्त उतराई होल्डिंग बैनर

0
71

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर /लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव आचार संहिता लागू होने के तत्पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदय शंकर सिंह ने शहर के वर्मा तिराहा से ज्वालागंज तक पैदल चलकर राजनैतिक पार्टियों के स्टेंडी, होर्डिंग, बैनर, पंपलेट, पोस्टर, वाल पेंटिंग पुताई आदि प्रचार सामग्रियों को अपने समक्ष उतरवाई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी क्षेत्रों में प्रचार सामग्रियों को तत्काल हटवाने के निर्देश संबंधितों को दिए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रभाकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर श्री वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर श्री समीर कश्यप सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here