गंदगी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक में दिए निर्देश

0
80

फतेहपुर, । जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पर्यावरण से संबंधित ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, प्रतिबंधित पालथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक आदि बिंदुओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने नगर पालिका, नगर पंचायत में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था ठीक से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को प्लास्टिक जब्तीकरण

निरीक्षण करतीं डीएम सी. इन्दुमती।

अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। चिकित्सा अपशिष्ट को सही तरीके से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के बाद अधिकारियों के साथ सदर तहसील पहुंचकर जिलाधिकारी ने मौके पर साफ सफाई कराई एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर साफ दिखना चाहिए। कहीं भी गंदगी देखने को न मिले। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र सिंह, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद चंदौल, अशोक गुप्ता, नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल, ज्ञान प्रकाश तिवारी, राकेश शर्मा, अभिषेक त्रिवेदी, समीर कश्यप सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here