संवाददाता कानपुर।घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी छोट्टन पुत्र जीत सोनकर 22 अपने चचेरे भाई करन पुत्र अरविंद17 के साथ शुक्रवार दोपहर बाइक से बिजली बिल जमा करने निकले थे। देर शाम रेउना थाना क्षेत्र के शाखा जनवारा गांव के पास तेज़ रफ़्तार ट्रक बाइक सवार चचेरे भाइयों को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में दोनो की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने सड़क पर दोनों के शव पड़े देख घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के पास से मिले मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते घाटमपुर सीएचसी पहुंचे परिजनो ने घटना से गुस्साए ग्रामीणों के साथ मुगल रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही हैं। मृतक छोट्टन अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का भाई था जो कि ट्रक चलाकर करके परिवार में भरण पोषण में सहयोग करता था मृतक की माता बिजमा सहित समूचे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। करन अपने दो भाई 2 बहनों में दूसरे नंबर का भाई था जो कि 12 वीं की परीक्षा दी है मृतक की माता मंजू सहित समूचे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है खबर लिखे जाने तक परिजनों ने जाम नहीं खोला है परिजन ट्रक पकड़ने की जिद पर अड़ी बनाए हुए हैं।रेउना थाना प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक की तलाश की जा रही है। युवकों के शव को पी एम के लिए भेजा जाएगा। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

