संवाददाता घाटमपुर कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र गुरुवार देर रात साढ़े 12 बजे गांव गुजेला के पास कानपुर की ओर आगे चल रहे डंपर में पीछे से एक डंपर जा घुसा। घटना के बाद चालक केबिन में फंस गया। सूचना पर मौके पहुंची सजेती पुलिस ने पी एन सी क्रेन की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक राजेंद्र पुत्र छंगा 30 निवासी गांव सुरैचा जिला सीतापुर को केबिन से बाहर निकलवाकर भेजा सी एच सी घाटमपुर जहां डॉक्टरों ने चालक का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद लगभग ढाई घंटे हाइवे पर में जाम रहा पुलिस ने क्षतिग्रस्त डंपर को किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया है।सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि टोल क्रेन की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत से केबिन में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकलवाकर घाटमपुर सीएचसी भेज क्षतिग्रस्त डंपर को किनारे लगवाकर यातायात बहाल कराया है।