ब्यूरो कानपुर। शुक्रवार अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौड़ महासभा युवा संगठन के “राष्ट्रीय मंत्री ” राष्ट्रीय युवा संगठन कार्यकारणी व महिला कार्यकारणी सिद्ध तीर्थ सीहोर में राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा,भोपाल सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा,सीहोर विधायक सुदेश राय की उपस्थित में यह समारोह आयोजित किया गया। जहां शुभांश राठौर कानपुर नगर को अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौड़ समाज राष्ट्रीय युवा संगठन में राष्ट्रीय मंत्री पद से मनोनित किया गया। जबकि शुभांश राठौर वर्तमान समय में कानपुर नगर में महामंत्री के पद पर कार्यरत है। इसके साथ साथ अब वह अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौड़ महासभा राष्ट्रीय युवा संगठन में “राष्ट्रीय मंत्री “का पद भी सम्हालेंगे।
वही शुभांश ने कहा कि मैं पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी को निभाऊंगा एवं संगठन के लिए जो भी हो उसमें मैं बढ़कर हिस्सा लूंगा। तत्पश्चात समाज के लोगों द्वारा बधाई भी दी गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष देवीलाल राठौर, महामंत्री मनोज राठौर, कोषाध्यक्ष गोपाल राठौर, राष्ट्रीय युवा संगठन अध्यक्ष जितेंद्र राठौर व मनोज राठौर आदि प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।