माहे रमजान में अल्लाह की खूब इबादत करें और गुनाहों से तौबा करें

0
87

उन्नाव ।मुकद्दस रमज़ान के पहले जुमे के खुतबे में नायब शहर काजी बांगरमऊ हाफिज फिरोज ने कहाकि हम बहुत खुश किस्मत है जो हमे माहे रमज़ान नसीब हुआ है । इस मुकद्दस महीने की कद्र करे । इस माह को रायगा न जाने दे । इस माह में ज़्यादा से ज़्यादा अल्लाह की इबादत करे और गुनाहों से तौबा करें ।अल्लाह माफ करने वाला है । नगर के मोहल्ला दरगाह शरीफ स्थित जामा मस्जिद के इमाम व खतीब नायब शहर काजी हाफिज फिरोज ने अपने खिताब में कहाकि रोजा इनसान को मुत्तक़ी एवं परहेजगार बनाता है। रोजे का सवाब अल्लाह पाक खुद देंगे। इस माह में इबादतों का सवाब कई गुना बढ़ा दिया जाता है। रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है। लोगों को चाहिए कि वे रोजे रख कर पूरे माह रब की इबादत करें। नायब शहर काजी ने कहा कि ईमान और अखलाक मजबूत करो । दुनिया और आख़िरत में कामयाबी जरूर पाओगे । उन्होंने कहा कि जो आदमी तक़वा अख्तियार करता है अल्लाह ताला उसकी मदद करता है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों दुनिया वालों के सामने इस्लाम की ऐसी बेहतरीन तस्वीर पेश करो। जिससे दूसरों के अंदर अहसास पैदा हो । नफरत का जवाब मोहब्बत से दो । उन्होंने कहा कि आज हमारे अंदर तमाम बुराइयां पैदा हो गई है । कौन सा ऐसा गुनाह है जो हम कर न रहे हों ! सूद हम खा रहे हैं , वादा खिलाफी हम कर रहे हैं , पड़ोसियों को परेशान हम कर रहे , दुसरो का हक हम मार रहे हैं , बेईमानी हम कर रहे हैं। इसके बाद भी हम अल्लाह से मदद की उम्मीद कर रहे हैं । हम इन तमाम बुराइयों से दूर रहे और सच्चे दिल से तौबा करे। इसके बाद अल्लाह से मदद मांगे । अल्लाह आपकी मदद जरूर करेगा । उन्होंने कहा कि हम किस्मत वाले हैं । हमें माहे रमज़ान नसीब हुआ है । हम पर लाज़िम है कि हम माहे रमजान की की कद्र करे । दिन में रोज़ा रखे , नमाज़ पढ़े , कुरान की तिलावत करे , रातों में गुनाहों से तौबा करे और आइंदा गुनाहों से बचने का अहद करे । अल्लाह माफ करने वाला है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here